फ़लक तक चल साथ मेरे - The Indic Lyrics Database

फ़लक तक चल साथ मेरे

गीतकार - Nil | गायक - उदित नारायण - महालक्ष्मी अय्यर | संगीत - विशाल-शेखर | फ़िल्म - टशन | वर्ष - 2008

View in Roman

फ़लक तक चल साथ मेरे
फ़लक तक चल साथ चल
ये बादल की चादर
ये तारों के आँचल
में छुप जाएँ हम पल दो पल
देखो कहाँ आ गए हम सनम साथ चलते
जहाँ दिन की बाहो में रातों के साए हैं ढलते
चल वो चौबारे ढूंढे
जिन में चाहत की बूँदे
सच कर दे सपनो को सभी
आँखों को मीचे मीचे
मैं तेरे पीछे पीछे
चल दूँ जो कह दे तू अभी
बहारों के छत हो
दुआओं के खत हो
पढ़ते रहे ये ग़ज़ल
देखा नहीं मैंने पहले कभी ये नज़ारा
बदला हुआ सा लगे मुझको आलम ये सारा
सूरज को हुई हरारत
रातों को करे शरारत
बैठा है खिड़की पे तेरी
हा इस बात पे चाँद भी बिघडा
कतरा कतरा वो पिघला
भर आया आँखों में मेरी
तो सूरज बुझा दूँ
तुझे मैं सजा दूँ
सवेरा हो तुझसे ही कल