दिन पे दिन बिते जाने जाने वाले ना आयें - The Indic Lyrics Database

दिन पे दिन बिते जाने जाने वाले ना आयें

गीतकार - | गायक - सुरैया | संगीत - गुलाम मोहम्मद | फ़िल्म - काजल | वर्ष - 1948

View in Roman

( दिन पे दिन बीते जायें
जाने वाले न आयें
मैं क्या करूँ ) -२( मत पूछो दिल की बात पिया
हमसे न गुज़रे रात पिया ) -२
मैं तुम बन जाऊँ एक बार तुम मैं बन जाओ -२
और हाथ करेजवा पे रख-रख के तुम भी गाओ
लो आ गईं मस्त हवायें
लो बादल हमें डरायें
कहो मैं क्या करूँदिन पे दिन बीते जायें
जाने वाले न आयें
मैं क्या करूँ( ये रात चाँदनी देख मेरा दिल रोये मेरा दिल रोये ) -२
क्या करूँ हमारे पिया न जाने होये -२
उनके दिल पे भी ठेस लगे तो जानूँ -२
वो तड़प-तड़प ये गायें तो जानूँ -२
लो आ गईं मस्त हवायें
लो बादल हमें डरायें
कहो मैं क्या करूँदिन पे दिन बीते जायें
जाने वाले न आयें
मैं क्या करूँ