आज नहीं तो कल आओगे तुम इधारो - The Indic Lyrics Database

आज नहीं तो कल आओगे तुम इधारो

गीतकार - अंजान | गायक - अलीशा चिनॉय, मोहम्मद अज़ीज़ | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - आखिरी अदालत | वर्ष - 1988

View in Roman

हे आज नहीं तो कल आओगे तुम इधर
कहोगे मुझस प्यार कर कहूंगी जा उधर
मैं दिल ना तुमको दूंगी तुमसे ये कहूंगी कंवारी ही रहूंगीओ दीवानी गुलबदन कर न दीवानापन
और भी हैं दिलरुबा कहीं भी दिल लगा
मैं दिल ना तुमको दूंगा तुमसे ये कहूंगा कंवारा ही रहूंगा
आज नहीं तो कल ...मुड़ के देख तो इधर जा रे जा जा उधर
दिल से दिल की बात कर चुप भी कर बैठ उधर
क्यों खफ़ा है इस कदर खा गई मेरा सर
देख मैं तो रो पड़ूंगी हां हां
अरे रे मेरे पीछे क्यों पड़ी तुझपे मैं मर मिटी
हे राह रोके क्यों खड़ी पास आ दो घड़ी
लगती क्या है तू मेरी तू मेरी ज़िंदगी
इतना प्यार न जता रे जा
आज नहीं तो कल ...हे चाहती हूँ मैं तुझे ये मुझे पता है
प्यार कर तू मुझे ये भरम है तेरा
छोड़ूंगी ना मैं तुझे ज़िद ना कर मान जा
बिन तेरे ना जी सकूंगी हां हां हां
हे रोग दिल को न लगा रोग तो लग चुका
इश्क़ ये है बला है बला तो भी क्या
मैं अकेला ही भला मेरा फिर होगा क्या
तेरा जो भी होगा जा जा
हे आज नहीं तो कल ...