आज हिमालय की छोटी से दुउर हतो ऐ दुनिया वालो - The Indic Lyrics Database

आज हिमालय की छोटी से दुउर हतो ऐ दुनिया वालो

गीतकार - प्रदीप | गायक - सहगान, खान मस्ताना, अमीरबाई कर्नाटकी | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - किस्मत | वर्ष - 1943

View in Roman

आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकरा है
दूर हटो ऐ दुनिया वालों हिन्दुस्तान हमारा हैजहाँ हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है
जहाँ हमारे मन्दिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है
इस धरती पर क़दम बढ़ाना अत्याचार तुम्हारा हैशुरू हुआ है जंग तुम्हारा जाग उठो हिन्दुस्तानी
तुम न किसी के आगे झुकना जर्मन हो या जापानी
आज सभी के लिये हमारा यही क़ौमी नारा है