कोई लाख कहे ऐसा वैसा जब तेरी मेरी मेरी तेरी एक मरज़ी - The Indic Lyrics Database

कोई लाख कहे ऐसा वैसा जब तेरी मेरी मेरी तेरी एक मरज़ी

गीतकार - असद भोपाली | गायक - सुरैया | संगीत - हंसराज बहल | फ़िल्म - मोती महल | वर्ष - 1952

View in Roman

कोई लाख कहे ऐसा-वैसा -२
इस दुनिया का अब डर कैसा
जब तेरी-मेरी
तेरी-मेरी मेरी-तेरी एक मरज़ी
जब तेरी-मेरी मेरी-तेरी एक मरज़ी
जब तेरी-मेरी
तेरी-मेरी मेरी-तेरी एक मरज़ीबसते हैं सजन आकाश तले
कुछ लोग बुरे कुछ लोग भले
आ हँस के आ मिल जायें गले
जलता है कोई तो पार जले( जब तेरी-मेरी
तेरी-मेरी मेरी-तेरी एक मरज़ी ) -२मेरी आँखों का ही नूर है तू
मेरे माथे का सिंदूर है तू
क्यूँ पास भी रह कर दूर है तू
किस बात से अब मजबूर है तू( जब तेरी-मेरी
तेरी-मेरी मेरी-तेरी एक मरज़ी ) -२बेचैन मोहब्बत कैसी है
नज़रों में शिक़ायत कैसी है
क्यूँ दिल की हालत कैसी है
सरकार तबीयत कैसी है( जब तेरी-मेरी
तेरी-मेरी मेरी-तेरी एक मरज़ी ) -२
कोई लाख कहे ऐसा-वैसा
इस दुनिया का अब डर कैसा
जब तेरी-मेरी
तेरी-मेरी मेरी-तेरी एक मरज़ी
जब तेरी-मेरी मेरी-तेरी एक मरज़ी