निरस में आस प्रभु मेरा जगमोहन - The Indic Lyrics Database

निरस में आस प्रभु मेरा जगमोहन

गीतकार - | गायक - जगमोहन | संगीत - | फ़िल्म - गैर फिल्म | वर्ष - 1940s

View in Roman

निरास में आस प्रभु मेरा
दुःख के दिन से क्यों डर जाऊँ
हँसते हँसते क्यों न बिताऊँ
कब तक मेरी दुनिया को
बरबाद करेगा अंधेरा
निरास में आस प्रभु मेरा ...कभी तो आँसू हँसी बनेंगे
कभी तो अपने दिन भी फिरेंगे
कभी तो मेरी दर्द भरी
रातों का होगा सवेरा
निरास में आस प्रभु मेरा ...ये वोह आस है जो नहीं टूटे
इस का सहारा कभी न छूटे
डूबनेवालों का भी इस ने
पार किया है बेड़ा
निरास में आस प्रभु मेरा ...