जनम से बंजारा हूँ बंधू - The Indic Lyrics Database

जनम से बंजारा हूँ बंधू

गीतकार - गुलजार | गायक - हेमंत कुमार | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - राहगीर | वर्ष - 1969

View in Roman

जनम से बंजारा हूँ बंधू, जनम जनम बंजारा
कहीं कोई घर न घाट न अंगनारा
जहाँ कहीं ठहर गया दिल, हमने डाले डेरे
रात कहीं नमकीन मिली तो मीठे सांझ सवेरे
कभी नगरी छोड़ी, साहिल छोड़ा, लिया मंझधारा
सोच ने जब करवट बदली, शौक ने पर फैलाए
मैंने आशियाँ के तिनके सारे डाल से उड़ाए
कभी रिश्ते तोड़े, नाते तोड़े, छोड़ा कुल किनारा