ओ जाने वाले बालमवा - The Indic Lyrics Database

ओ जाने वाले बालमवा

गीतकार - डी एन मधोकी | गायक - अमीरबाई, शाम कुमार | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - रतन | वर्ष - 1944

View in Roman

ओऽ परदेसी मुसाफ़िर

सुरैय्या:

ओऽ परदेसी मुसाफ़िर

किसे करता है इशारे

इतना तो बता दे

तेरा दिल किस को पुकारे

किस को पुकारे

ओऽ परदेसी मुसाफ़िर

लता:

लूटा है मुझे तूने ही मेहमान बना के

मुझे मेहमान बना के

ओऽ पूछनेवाले

मेरा दिल तुझको पुकारे

तुझको पुकारे

सु:

ओऽ परदेसी मुसाफ़िर

आ गाएँ फ़िज़ाओं में मुहब्बत के तराने

मुहब्बत के तराने

आ कर न चले जाएँ सावन के नज़ारे

सावन के नज़ारे

ओऽ परदेसी मुसाफ़िर

ल:

डरता हूँ मुहब्बत मेरी

हो जाए न बदनाम

हो जाए न बदनाम

ओऽ देखे ना ज़माना

कहीं आँखों के इशारे

आँखों के इशारे

सु:

ओऽ परदेसी मुसाफ़िर

किसे करता है इशारे

इतना तो बता दे

तेरा दिल किस को पुकारे

किस को पुकारे

ओऽ परदेसी मुसाफ़िर