गीतकार - मिर्जा गालिब | गायक - सहगल | संगीत - ना | फ़िल्म - गैर-फिल्मी | वर्ष - 1948
View in Romanवो दिन किधर गये कहो वो दिन किधर गये
वो दिन किधर गये कहो वो दिन किधर गये
आँखों ने जब सुनाई उलफ़त की दास्तान
दुनिया मेरी जवान थी आबाद था जहान
अब क्यूँ जला के छोड़ दिया मेरा आशियाँ
क्यूँ ज़िंदगी को लूट के बरबाद कर गये
वो दिन किधर गये
वो दिन किधर गये कहो वो दिन किधर गये
आया मेरी वफ़ा का न तुमको ख़याल क्यूँ
तुमसे छुपा हुआ है मेरे दिल का हाल क्यूँ
पूछो न मुझसे हाय के दिल है निढाल क्यूँ
कैसे ज़माने आये और आ कर गुज़र गये
वो दिन किधर गये
वो दिन किधर गये कहो वो दिन किधर गये
क्यूँ प्यार करके भूल गये प्यार का चलन
क्या हो गई वो शम्मा से परवाने की लगन
अब मैं ही और मेरा उजड़ता हुआ चमन
अरमान दिल के दिल ही में सब घुट के मर गये
वो दिन किधर गये
वो दिन किधर गये कहो वो दिन किधर गये