पल एक पल में ही थम सा गया - The Indic Lyrics Database

पल एक पल में ही थम सा गया

गीतकार - Nil | गायक - श्रेया घोषाल - अरिजीत सिंग | संगीत - जावेद - मोहसिन | फ़िल्म - जलेबी | वर्ष - 2018

View in Roman

पल एक पल में ही थम सा गया
तू हाथ में हाथ जो दे गया
चलूँ मैं जहाँ जाए तू
दायें मैं तेरे बायें तू
हूँ रुत मैं हवाएँ तू साथिया
हँसूँ मैं जब गाए तू
रोऊँ मैं मुरझाए तू
भीगूँ मैं बरसाए तू साथिया
साया मेरा है तेरी शक्ल
हाल है ऐसा कुछ आजकल
सुबह मैं हूँ तू धूप है
मैं आईना हूँ तू रूप है
ये तेरा साथ खूब है हमसफ़र
तू इश्क़ के सारे रंग दे गया
फिर खिंच के अपने संग ले गया
कहीं पे खो जाएँ चल
जहाँ ये रुक जाएँ पल
कभी न फिर आए कल साथिया
एक माँगे अगर सौ ख्वाब दूँ
तू रहे खुश मैं आबाद हूँ
तू सबसे जुदा जुदा सा है
तू अपनी तरह तरह सा है
मुझे लगता नहीं है तू दूसरा
पल एक पल में ही थम सा गया
तू हाथ में हाथ जो दे गया
चलूँ मैं जहाँ जाए तू
दायें मैं तेरे बायें तू
हूँ रुत मैं हवाएँ तू साथिया
हँसूँ मैं जब गाए तू
रोऊँ मैं मुरझाए तू
भीगूँ मैं बरसाए तू साथिया