मेरा कहाँ है मन मेरा - The Indic Lyrics Database

मेरा कहाँ है मन मेरा

गीतकार - इन्दीवर | गायक - तलत, जिक्की (पी जी कृष्णवेनी) | संगीत - ज्ञान दत्त | फ़िल्म - गुल-ए-बकावली | वर्ष - 1956

View in Roman

मेरा कहाँ है मन मेरा
वो तो एक ही पल में तेरा हुआ
ना जाने क्या हुआ
टल
मुझको लुटा प्यार-प्यार में
मोह लिया मन को पहली बार में
मेरा कहाँ है
प्रीतम अपना माना तुम्हें
मैने जब से जाना तुम्हें
(साज़्/सोज़?? न थी या
Oड़
साजन ??? या???) - सुस्पेcत लिने
(ले भी जाई)?? - सुस्पेcत लिने
(प्यारे प्यारे याद आएँ) ?? - सुस्पेcत लिने
मेरा कहाँ है
त् जैसे के काजल बसे नैन में
जि: आ बस पलकन में
त् बाग़ों में यूँ ही बुलबुल बोले
जि: बसंत में जियार??? डोले
मेरा कहाँ है