ये मुझसे कहा दिल ने मैं क्यूं ना करुण प्यार - The Indic Lyrics Database

ये मुझसे कहा दिल ने मैं क्यूं ना करुण प्यार

गीतकार - पं. मधुर | गायक - अनिमा दासगुप्ता, कल्याणी दास | संगीत - कमल दासगुप्ता | फ़िल्म - जवाबी | वर्ष - 1942

View in Roman

( ये मुझसे कहा दिल ने चुपके से बार-बार
नस-नस में प्रीत छाई, मैं क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार ) -२नाज़ों से पले दिल पे कैसे सहूँगी तीर -२
तीरों के ज़ख़्म दिल में बन जायेंगे बहारमैं क्यूँ न
क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार
ये मुझसे कहा दिल ने चुपके से बार-बार
नस-नस में प्रीत छाई, मैं क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार( ये प्रेम है जलाता
जलने में मज़ा आता ) -२
बस शमा के जलने पर
परवाना है निसारमैं क्यूँ न
क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार
ये मुझसे कहा दिल ने चुपके से बार-बार
नस-नस में प्रीत छाई, मैं क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार( बेदर्दी की ठोकर से क्या तेरा हाल होगा
क्या तेरा हाल होगा ) -२
हो जायेगा इस दिल का फिर दरद मददगार -२
फिर दरद मददगारमैं क्यूँ न
क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार
ये मुझसे कहा दिल ने चुपके से बार-बार
नस-नस में प्रीत छाई, मैं क्यूँ न करूँ प्यार
उन्हें क्यूँ न करूँ प्यार