दिल से दिल जरा मिला ही लो दूर दूर ना रहा करो - The Indic Lyrics Database

दिल से दिल जरा मिला ही लो दूर दूर ना रहा करो

गीतकार - महबूब | गायक - अलका याज्ञनिक, उदित नारायण | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - खेल खिलाड़ी का | वर्ष - 1996

View in Roman

दिल से दिल ज़रा मिला ही लो दूर-दूर न रहा करोदिल तुम्हारा अब तुम्हीं रखो नको रे बाबा मला नकोहमसे तुम ज़रा गले मिलो प्यार का ज़रा मज़ा चखोदूर से ही तुम मिला करो नको रे बाबा मला नकोदेखो सोचो सनम इस जहाँ में तुम्हें ऐसा आशिक़ फिर ढूँढे मिलेगा नहींदिल से दिल ज़रा मिला ही लो दूर-दूर न रहा करो
दिल तुम्हारा अब तुम्हीं रखो नको रे बाबा मला नको
हमसे तुम ज़रा गले मिलो प्यार का ज़रा मज़ा चखो
दूर से ही तुम मिला करो नको रे बाबा मला नको
देखो सोचो सनम इस जहाँ में तुम्हें ऐसा आशिक़ फिर ढूँढे मिलेगा नहींदिल से दिल ज़रा मिला ही लो दूर-दूर न रहा करो
दिल तुम्हारा अब तुम्हीं रखो नको रे बाबा मला नकोदे-दे दिल मुझको आज दिखा दे ज़िंदादिलीले लो जाँ चाहें लेकिन ये दिल नहीं-नहींखिला-खिला आस्माँ खिला-खिला ये समाँऐसे मौसम में ये दूरियाँ क्यूँ हैं भलातेरी ये मस्तियाँ तेरी चँचल निगाहकोई असर ना करेगी रे जा रे जादिल से दिल ज़रा मिला ही लो दूर-दूर न रहा करो
दिल तुम्हारा अब तुम्हीं रखो नको रे बाबा मला नको
हमसे तुम ज़रा गले मिलो प्यार का ज़रा मज़ा चखो
दूर से ही तुम मिला करो नको रे बाबा मला नको
देखो सोचो सनम इस जहाँ में तुम्हें ऐसा आशिक़ फिर ढूँढे मिलेगा नहींक्या-क्या कहता है और दिल दीवाना तेरालिख दूँ मैं तेरे लिये ये जीवन ऐ दिलरुबाऐसा है तो आ यहाँ तन-मन है तेरातेरे क़दमों में है ये दिल और ये जाँनहीं नहीं जान-ए-जाँ तेरी जगह है यहाँकहते हैं जिसको दिल वो है तेरा जहाँ( दिल से दिल ज़रा मिला ही लो दूर-दूर न रहा करो
दिल तुम्हारा अब तुम्हीं रखो नको रे बाबा मला नको
हमसे तुम ज़रा गले मिलो प्यार का ज़रा मज़ा चखो
दूर से ही तुम मिला करो नको रे बाबा मला नको
देखो सोचो सनम इस जहाँ में तुम्हें ऐसा आशिक़ फिर ढूँढे मिलेगा नहीं ) -२दिल से दिल ज़रा मिला ही लो दूर-दूर न रहा करो
दिल तुम्हारा अब तुम्हीं रखो नको रे बाबा मला नको