निंदिया बुलाने वाली, सपने दिखाने वाली - The Indic Lyrics Database

निंदिया बुलाने वाली, सपने दिखाने वाली

गीतकार - नरेंद्र शर्मा | गायक - लता | संगीत - सुधीर फड़के | फ़िल्म - सजनी | वर्ष - 1956

View in Roman

(निंदिया बुलाने वाली, सपने दिखाने वाली)
(मुरली बजाई प्यारे, पूनम के चांद ने)
(सो जा सो जा नौनिहाल, मेरे आँख ? के लाल)
तुझे देख मेरे बाल, मेरी अँखियां निहाल
लगन लगाई प्यारे, पूनम के चांद ने
मुरली बजाई प्यारे, पूनम के चांद ने
पूनम के चांद ने, पूनम के चांद ने,
मुरली बजाई प्यारे, पूनम के चांद ने
(लिये किरनों की डोरी, आई चांदनी की छोरी)
मधुरस में बोली, कोई मीठी मीठी लोरी
रजनी सजाई प्यार
रजनी सजाई प्यारे, पूनम के चांद ने
पूनम के चांद ने, पूनम के चांद ने,
मुरली बजाई प्यारे, पूनम के चांद ने
(मेरे मानसरोवर, मेरे पिया की सरोहर)
प्रानवारों मैं निहरूँ, तेरा मुखड़ा मनोहर
प्रीत जगाई प्यारे
प्रीत जगाई प्यारे, पूनम के चांद ने
निंदिया बुलाने वली