दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई - The Indic Lyrics Database

दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई

गीतकार - गुलजार | गायक - जगजीत सिंह | संगीत - जगजीत सिंह | फ़िल्म - मरासिम | वर्ष - 1999

View in Roman

दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई
आईना देखकर तसल्ली हुई
हमको इस घर में जानता है कोई
पक गया है शजर पे फल शायद
फिर से पत्थर उछालता है कोई
(तुम्हारे ग़म की डली उठाकर
जुबां पे रख ली है देखो मैंने
ये कतरा कतरा पिघल रही है
मैं कतरा कतरा ही जी रहा हूँ )
देर से गूँजते हैं सन्नाटे
जैसे हमको पुकारता है कोई