गीतकार - कैफ इरफानी | गायक - लता, हेमंत | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - डाकू की लड़की | वर्ष - 1954
View in Romanनज़रों से छुप गया है तक़दीर का सवेरा
गिरता है जो भी आँसू लेता है नाम तेरा
हम रह गये तड़प कर मुँह ज़िन्दगी ने फेरा
गिरता है जो भी आँसू लेता है नाम तेरा
नज़रों से छुप गया है तक़दीर का सवेरा
दुनिया में हम ये कैसी तक़दीर ले के आये
टुकड़े दिल-ओ-जिगर के अश्क़ों में मुस्कुराये
हँसती है मुझपे क़िसमत रोता है प्यार मेरा
गिरता है जो भी आँसू लेता है नाम तेरा
नज़रों से छुप गया है तक़दीर का सवेरा