क्या करें क्या ना करें ये कैसी मुश्किल हाय - The Indic Lyrics Database

क्या करें क्या ना करें ये कैसी मुश्किल हाय

गीतकार - महबूब | गायक - उदित नारायण | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - रंगीला | वर्ष - 1996

View in Roman

ये सर ये सर ये ये ये -२
क्या करें क्या ना करें ये कैसी मुश्किल हायकोई तो बता दे इसका हाल ओ मेरे भाईकि एक तरफ़ तो उस से प्यार करें हमऔर उस को ही ये कहने से डरें हमरोज़-रोज़ हम सोचता यही आज हमको वो अगर मिल जाये कहीँतो ऐसा बोलेगा साला वैसा बोलेगा खुल्लम-खुल्ला उस पे दिल का राज़ हम खोलेगावो सामने चमकती है साँस ही अटकती है और ये ज़बाँ जाती है फिसलहेय हेय हेय हेय हेय -२कोई बड़ी बात नहीँ हमें कहना था जो भी वो तो हम यूं भी कहते मगरफिर भी कहा नहीं वजह उसकी है यही बस इन्कार से हमको था डरअब कहें या तब कहें कहाँ कहें कब कहेंसोच-सोच में ही वो गई निकल