ओ दुपट्टा रंग दे मेरा रंगरेज़ - The Indic Lyrics Database

ओ दुपट्टा रंग दे मेरा रंगरेज़

गीतकार - जी एस नेपाली | गायक - सुरैया | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - गजरे | वर्ष - 1948

View in Roman

ओ जानेवाले चाँद, ज़रा मुस्कुराके जा

ओ जानेवाले चाँद, ज़रा मुस्कुराके जा

ज़रा मुस्कुराऽ, ज़रा मुस्कुराके जा

ज़ालिम ज़रा नज़र से नज़र तो मिलाके जा

ओ जानेवाले चाँद, ज़रा मुस्कुराके जा

आया था

आया था कोई मस्त जवानी लिए हुए

रफ़्तार में नदी की रवानी लिए हुए

आँखों में शोख़ियों की, कहानी लिए हुए

कह दो उसे कि एक झलक तो दिखाके जा

ओ जानेवाले चाँद

दौलत है जिनके पास, वो कितने हैं ख़ुशनसीब

हम दूरदूर आपसे, वो आपके क़रीब

माना कि हम ग़रीब हैं, दिल तो नहीं ग़रीब

दौलत तो आज़माई है दिल आज़माके जा

ओ जानेवाले चाँद

भगवान तुझको प्यार सिखाए मेरी तरह

भगवान

भगवान तुझको प्यार सिखाए मेरी तरह

दिल में तेरे भी आग लगाए मेरी तरह

रातों को तुझको नींद ना आए, मेरी तरह

या दर्द लिए जा या मेरा ग़म मिटाके जा

ओ जानेवाले चाँद