उमदी नदिया प्यार की जवानी तेरे नाम कर दी - The Indic Lyrics Database

उमदी नदिया प्यार की जवानी तेरे नाम कर दी

गीतकार - अंजान | गायक - आशा भोंसले, मोहम्मद अज़ीज़ | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - शेरनी | वर्ष - 1988

View in Roman

आ :उमड़ी नदिया प्यार की चली किनारा तोड़
सबसे रिश्ता तोड़ के मैने तुझसे लिया दिल जोड़कोई मर्द मिला न ऐसा बाँका जवान तेरे जैसा
मेरी कोरी क्वांरी जवानी हुई तेरी दीवानी
जवानी तेरे नाम कर दी -२मो : कोई मिली न गोरी ऐसी प्रेम दीवानी तेरे जैसी
मेरे दिल को है ये हैरानी
क्यों कोरी जवानी मेरे नाम कर दीआ :जब से देखी तेरी सूरत प्यार जिया में जागे
इक परदेसी हो के भी तू क्यों अपना सा लागे
मो : प्यार किसी से कब हो जाए यह कोई ना जाने
सूरत अजनबी हो फिर भी दिल को दिल पहचाने
आ :तुझको मान लिया है सैंया बढ़के थाम ले मेरी बहियां
तेरी मेरी यह प्रेम कहानी ज़माने ने जानी
जवानी तेरे नाम कर दी ...आ :प्रीत सुहागन हो गई मेरी प्यार मिला जो तेरा
तेरी बाहों के साये में बीते जीवन मेरा
मो : ऐसी जिसकी महबूबा हो उसकी क़िस्मत जागे
उसको पाके दिल दीवाना क़िस्मत से क्या मांगे
आ :तेरे ही सपनों में खो के जीना है बस तेरी हो के
तेरे प्यार की मेंहदी रचा के ये मांग सजा के
जवानी तेरे नाम कर दी ...