पैसा फेन्को तमाशा देखो - The Indic Lyrics Database

पैसा फेन्को तमाशा देखो

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - दुश्मन | वर्ष - 1971

View in Roman

ए दिल्ली का कुतुब मीनार देखो
घोड़े पे बाँका सवार देखो
कलकत्ते का चौरंगी बाज़ार
घर बैठे सारा संसार देखो
पैसा फेंको तमाशा देखो
हो पैसा फेंको तमाशा देखोहो हो हो हो
देखो रे लखनऊ की ये है भूल भुलैयाँ -२
रस्ता भूल न जाना चलना थाम के बइयाँ
पैसे नहीं तो उधार देखो
राधा से कान्हा का प्यार देखो
देखो हिमाला पर्बत है ये
घर बैठे सारा संसार देखो
पैसा फेंको तमाशा देखो
हो पैसा फेंको तमाशा देखोएदेखो देखो देखो बाइस्कोप देखो
दिल्ली का कुतुब मीनार देखो
बम्बई सहर की बहार देखो
ये आगरे का है ताजमहल
घर बैठे सारा संसार देखो
पैसा फेंको तमाशा देखो
हो पैसा फेंको तमाशा देखोहो हो हो हो
आई रे मैं आली बाइस्कोप वाली -२
खेल शुरू होता है बच्चों बजाओ तालीहो हो हो हो
आई रे मैं आली बाइस्कोप वाली -२
खेल ख़तम होता है बच्चों बजाओ तालीदेखो देखो देखो
डरपोक दूल्हा
वादा करके जो भूला जैसे सावन का झूला
कभी इधर कभी उधर कभी नीचे कभी ऊपर धत
लोगों का पैसे से प्यार देखो
शादी बियाह का ब्योपार देखो
ये दो दिलों को मिलने ना दे
दुनिया की ऊँची दीवार देखो
पैसा फेंको तमाशा देखो
हो पैसा फेंको तमाशा देखोबेटी इक ग़रीब की मिट्टी का खिलौना -२
जग वालो को चाहिये चाँदी और सोना
दुनिया है मीठी कटा देखो
जालिम ये सरमायादार देखो
हमसे ग़रीबों से सरकार ने
माँगा दहेज दस हजार देखो
पैसा फेंको तमाशा देखो
हो देखो देखो तमाशा देखो -५