जय हो - The Indic Lyrics Database

जय हो

गीतकार - गुलजार | गायक - Nil | संगीत - Nil | फ़िल्म - Nil | वर्ष - 2008

View in Roman

आजा आजा ज़िन्द शामियाने के तले
आजा ज़री वाले नीले आसमान के तले
जय हो, जय हो
जय हो, जय हो
रत्ती रत्ती, सच्ची मैंने जान गँवाई है
नच नच कोयलों पे रात बिताई है
अँखियों की नींद मैंने फूंकों से उड़ा दी
गिन गिन तारे मैंने उंगली जलाई है
आजा आजा ज़िन्द शामियाने के तले
आजा ज़री वाले नीले आसमान के तले
जय हो, जय हो
जय हो, जय हो
चख ले, हाँ चख ले
ये रात शहद है, चख ले
रख ले हाँ दिल है
दिल आखरी हद है, रख ले
काला काला काजल तेरा
कोई काला जादू है ना
आजा आजा ज़िन्द शामियाने के तले
आजा ज़री वाले नीले आसमान के तले
जय हो, जय हो
जय हो, जय हो
कब से हाँ कब से
जो लब पे रुकी है, कह दे
कह दे हाँ कह दे
अब आँख झुकी है, कह दे
ऐसी ऐसी रौशन आँखें
रौशन दो दो हीरे हैं क्या
आजा आजा ज़िन्द शामियाने के तले
आजा ज़री वाले नीले आसमान के तले
जय हो, जय हो
जय हो, जय हो