कह दो कोई ना करे यहाँ प्यार - The Indic Lyrics Database

कह दो कोई ना करे यहाँ प्यार

गीतकार - भरत व्यास | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - वसंत देसाई | फ़िल्म - गूंज उठी शहनाई | वर्ष - 1959

View in Roman

कह दो कोई न करे यहाँ प्यार
इस में ख़ुशियाँ हैं कम
बेशुमार हैं ग़म
एक हँसी और आँसू हज़ार
कह दो कोई न ...प्रीत पतंगा दीये से करे
उसकी ही लौ में वो जल-जल मरे
मुश्किल राहें यहाँ
अश्क और आहें यहाँ
इस में चैन न कोई करार
कह दो कोई न ...हमने तो समझा था फूल खिले
चुन-चुन के देखा तो काँटे मिले
ये अनोखा जहाँ
हरदम धोका यहाँ
इस वीराने में कैसी बहारकह दो कोई न करे यहाँ प्यार