दीवारों का जंगल जिसका आबादी है नाम: - The Indic Lyrics Database

दीवारों का जंगल जिसका आबादी है नाम:

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - मन्ना दे | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - दीवार | वर्ष - 1975

View in Roman

दीवारों का जंगल जिसका आबादी है नाम
बाहर से चुप-चुप लगता है अंदर है कोहरामदीवारों के इस जंगल में भटक रहे इन्सान
अपने-अपने उलझे दामन झटक रहे इन्सान
(अपनी विपदा छोड़के आये)-२
कौन किसी के काम
बाहर से चुप-चुप लगता है अंदर है कोहराम(सीने ख़ाली आँखें सूनी चेहरों पर हैरानी) -२
जितने घने हंगामे इसमें उतनी घनी वीरानी
(रातें काली सुबहें मुज्रिम) -२
मुल्ज़िम है हर शाम
बाहर से चुप-चुप लगता है अंदर है कोहराम