छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं - The Indic Lyrics Database

छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - किशोर कुमार | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - रंगोली | वर्ष - 1962

View in Roman

छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं
तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे, तो पूछेंगे हाल
हम तो ये समझेंगे हमने एक पत्थर को पूजा
लेकिन तुमको अपने जैसा नहीं मिलेगा दूजा
सीखा नहीं हमारे दिलने प्यार में धीरज खोना
आग में जलके भी जो निखरे, है वही सच्चा सोना
दिल की दौलत मत ठुकरावो, देखो पछताओगे
आज चले जाते हो जैसे, लौट के भी आओगे
लता मंगेशकर
(छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं
तुम कभी तो मिलोगे, कहीं तो मिलोगे, तो पूछेंगे हाल
सीखा नहीं हमारे दिलने प्यार में धीरज खोना
आग में जलके भी जो निखरे, वही है सच्चा सोना
मेरा पहला प्यार आखरी भी है इस जीवन का
एक बार होता है जग में रिश्ता मन से मन का )