जहां में ऐसा कौन है, के जिसको गम मिला नही - The Indic Lyrics Database

जहां में ऐसा कौन है, के जिसको गम मिला नही

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - आशा भोसले | संगीत - जयदेव | फ़िल्म - हम दोनो | वर्ष - 1961

View in Roman

दुःख और सुख के रास्ते, बने हैं सब के वास्ते
जो ग़म से हार जाओगे, तो किस तरह निभाओगे
खुशी मिले हमें कि ग़म, जो होगा बाँट लेंगे हम
मुझे तुम आज़माओ तो, ज़रा नज़र मिलाओ तो
ये जिस्म दो सही मगर, दिलों में फासला नहीं
जहां में ऐसा कौन है के जिस को ग़म मिला नहीं
तुम्हारे प्यार की कसम, तुम्हारा ग़म है मेरा ग़म
न यूँ बुझे-बुझे रहो, जो दिल की बात है कहो
जो मुझ से भी छुपाओगे, तो फिर किसे बताओगे
मैं कोई गैर तो नहीं, दिलाऊँ किस तरह यकीं
कि तुमसे मैं जुदा नहीं, मुझसे तुम जुदा नहीं