उम्मीद तड़पती है रोती हैं तमन्नाएँ - The Indic Lyrics Database

उम्मीद तड़पती है रोती हैं तमन्नाएँ

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - नसीम अख्तर | संगीत - पंडित गोविंदराम | फ़िल्म - पगली | वर्ष - 1943

View in Roman

उन्हें भी राज़एउल्फ़त की ना होने दी ख़बर मैं ने

उन्हें भी राज़एउल्फ़त की ना होने दी ख़बर मैं ने

नज़र मिल भी गई तो ख़ुद बचा ली है नज़र मैं ने

क़दम जब मैं ने रखा राहएउल्फ़त में तो दुनिया ने

मुझे आवाज़ दी लेकिन ना देखा चौंक कर मैं ने

भला ग़ैरों से क्या मतलब जो मैं उन से गिल करता

शिकायत तुम से की है तुम को अपना जान कर मैं ने

कहाँ मैं और कहाँ दैरओहरम की कशमकश नख़्शाब

किसी के नक़्शएपा पर रख दिया जब आज सर मैं ने