आजा, अब तो आजा - The Indic Lyrics Database

आजा, अब तो आजा

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - सी. रामचंद्र | फ़िल्म - अनारकली | वर्ष - 1953

View in Roman

आजा, अब तो आजा,
मेरी किस्मत के ख़रीदार, अब तो आजा
नीलाम हो रही है मेरी चाहत सर-ए-बाजार
अब तो आजा
सबने लगाई बोली, ललचाई हर नज़र
मैं तेरी हो चुकी हूँ, दुनिया है बेख़बर
जालिम बड़े भोले हैं मेरे ये तलबगार
हसरत भरी जवानी, ये हुस्न ये शबाब
रंगीन दिल की महफ़िल मेरे हसीन ख़्वाब
गोया के मेरी दुनिया लूटने को है तैय्यार