इन हवाओं में तुझको मेरा प्यार पुकारे - The Indic Lyrics Database

इन हवाओं में तुझको मेरा प्यार पुकारे

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - आशा भोंसले, महेंद्र कपूर | संगीत - रवि | फ़िल्म - गुमराह | वर्ष - 1963

View in Roman

इन हवाओं में, इन फ़िज़ाओं में तुझको मेरा प्यार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारेरुक ना पाऊं मैं, खिचती आऊं मैं, दिल को जब दिलदार पुकारे
आजा आजा रे तुझको मेरा पुकारेतुझसे रंगत, तुझसे मस्ती इन झरनो में, इन फूलों में
तेरे दम से मेरी हस्ती झूले चाहत के झूलों में
मचली जायें शोख उमंगे, दो बाहों का हार पुकारे
आजा आजा रेदिल में तेरे दिल की धड़कन, आँख में तेरी आँख का जादु
लब पर तेरे लब के संग, साँस में तेरी साँस की खुशबू
ज़ुल्फ़ों का हर पेंच बुलाये, आँचल का हर तार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारेइन हवाओं में, इन फ़िज़ाओं में तुझको मेरा प्यार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारेरुक ना पाऊं मैं, खिंचती आऊं मैं
दिल को जब दिलदार पुकारेलौट रही हैं मेरी सदायें दीवरों से सर टकरा के
हाथ पकड़ कर चलने वाले हो गये रुख़सत हाथ छुड़ाके
उनको कुछ भी याद नहीं है, अब कोई सौ बार पुकारेइल्म नहीं था इतनी जल्दी खतम फ़साने हो जायेंगे
तुम बेगाने बन जाओगे, हम दीवाने हो जायेंगे
कल बाहों का हार मिला था, आज अश्कों का हार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे