जय आंबे जगदम्बे मान - The Indic Lyrics Database

जय आंबे जगदम्बे मान

गीतकार - समीर | गायक - कोरस, सुदेश भोंसले, सपना अवस्थी, प्रफुल दवे | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - क्रांतिवीर | वर्ष - 1994

View in Roman

जय अम्बे जगदम्बे माँ
तेरे दम से है दुनिया
तेरी महिमा कोई न जाने
तुझसे कौन बचा है यहाँदृष्टि दया की जिसपे डाले तू उसका उद्धार करे
जन कल्याणी भव सागर से सबका बेड़ा पार करे
खाली झोली भरने वाली किसको दे दे कब कितनाअँधेरे में बन के उजाला भटके जनों को राह दिखाये
मैया कर संतों की रक्षा शैतानों को आज मिटा
ज़ालिम को ऐसी सज़ा दे रह ना जाये कोई निशाँहे माँ रानी देवी भवानी, ज्योत जलाने आया हूँ
जोतां वाली माता काली तुझको मनाने आया हूँहे मेहर वैष्णव दुर्गा चण्डी बस तेरे गुण गाऊँगा
बरस बरस मैं इन चरणों में श्रद्धा फूल चढ़ाऊँगा
हे रुक जायेगा दर पे तेरे गर तूफ़ान भी आयेगा
मेरे सर पे हाथ है तेरा मुझको कौन मिटायेगा