रेशम सी हैं ये जागे अरमान हैं - The Indic Lyrics Database

रेशम सी हैं ये जागे अरमान हैं

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - अलका याज्ञनिक, उदित नारायण, सोनू निगम | संगीत - जीत प्रीतम | फ़िल्म - मेरे यार की शादी है | वर्ष - 2002

View in Roman

हे हे हे ला ला ला
रेशम सी हैं ये हवाएँ सनम
आओ ज़रा पास आएँ सनम
जागे जागे अरमां हैं जागे जागे हमहो जाने दो अब फ़ासले कुछ तो कम
जागे जागे अरमां ...अंगड़ाई लेके हवा है चली
तो क्यूँ ना खुश्बू बिखेरे कली
हो खुश्बू हवाओं में कैसे भरें
कलियाँ हैं शरमाती हाय क्या करें
क्या पता है ये क्या
शर्म है या सज़ा
क्यूँ हैं बेताबियाँ इन्तज़ार इतना
इक पल की भी दूरी तो अब है सितम
जागे जागे अरमां ...चुप रहना चाहा था रह ना सके
फिर भी जो कहना था कह ना सके
ओ तुम मुझसे कुछ भी कहो ना कहो
ऐसे तो खोए हुए ना रहो
अब तो जो हो सो हो
बात दिल की सुनो
कहतीं हैं धड़कनें
कह भी दो कह भी दो
तुम्हारे हैं हम है तुम्हारी कसम
जागे जागे अरमां ...