दिल तोडनेवाले तुझे दिल ढूँढ़ रहा है - The Indic Lyrics Database

दिल तोडनेवाले तुझे दिल ढूँढ़ रहा है

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - लता - रफी | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - भारत के पुत्र | वर्ष - 1962

View in Roman

दिल तोड़नेवाले, तुझे दिल ढूँढ रहा है
आवाज़ दे तू कौनसी नगरी में छूपा है
तू हमको जो मिल जाये, तो हाल अपना सुनाये
खुद रोये कभी और कभी तुझको रुलाये
वो दाग़ दिखाये जो हमें तू ने दिया है
ऐ दिल के सहारे, तुझे दिल ढूँढ रहा है
सीने में तेरी याद का तूफान उठा है
दिल में तो ये हसरत है तेरे पास मैं आऊँ
नज़रों से गिरा हूँ तो, नज़र कैसे मिलाऊँ
बदनाम हूँ, नाकाम हूँ, क्या मुझ में रहा है
दिखला के कनारा मुझे मल्लाह ने लूटा
कश्ती भी गयी हाथ से, पतवार भी छूटा
अब और ना जाने मेरी तकदीर में क्या है
बेचैन उधर तू है, तो मजबूर इधर हम
बैठे हैं छुपाये, अश्कों में तेरा गम
हर चोट उभर आई है, हर ज़ख़्म हरा है