गीतकार - शकील | गायक - शमशाद | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - बाबुल | वर्ष - 1950
View in Romanजादु भरे नैनों में
जादु भरे
जादु भरे नैनों में डोले जिया, तेरी क़सम
दिल है तेरा दीवाना
दिल है तेरा
दिल है तेरा दीवाना बोले पिया, तेरी क़सम
मैं सावन
मैं सावन और तू घटा
तेरी-मेरी प्रीत है
जो धुन पपीहा गाये
वो ही मेरा गीत है
मैंने तुझे दिल दे के
मैंने तुझे
मैंने तुझे दिल दे के जीत लिया, तेरी क़सम
हाथों में हाथ रहे
हाथों में हाथ
हाथों में हाथ रहे
हो
हाथ नहीं छोड़ना
साथ नहीं छोड़ना
ओ
देखो जी याद रहे
ओ
वादा नहीं तोड़ना
कोई नहीं इस दिल में
कोई नहीं
कोई नहीं इस दिल में तेरे सिवा, तेरी क़सम