इक संस की डोरी है - The Indic Lyrics Database

इक संस की डोरी है

गीतकार - अंजान | गायक - आशा भोंसले | संगीत - हेमंत भोसले | फ़िल्म - तेरी मेरी कहानी और धरती आकाश | वर्ष - 1982

View in Roman

(इक साँस की डोरी है, इक प्रेम का बंधन है
जो प्यार में खो जाए, वही जीवन जीवन है) -२
इक साँस की डोरी हैचलते-चलते किसी मोड़ पे जब दो प्यार भरे दिल मिलते हैं
इक पल में हसीन बहारों की फिर क्या-क्या रंग बदलते हैं
जब साथ हो साजन का हर मौसम सावन है
इक साँस की डोरी है ...कब सुबह हुई कब शाम ढली कब रात गई कुछ याद नहीं
पर वक़्त ठहरता जाता है जब तु हो दिल से दूर कहीं
तेरे साथ जवाँ हर दिन हर रात सुहागन है
इक साँस की डोरी है ...मेरे साथ है तू मेरी धड़कन तुझसे महका मेरा घर आँगन
मैं तेरे लिये लोरी गाऊँ कल के सपनों में खो जाऊँ
इक दिन तो खुलेगी तेरी ज़ुबाँ
इक दिन तू कहेगी मुझको माँ
माँ, माँ-कहेगी ना ?
इक दिन तू कहेगी मुझको माँ
उस दिन के लिये प्यासा सदियों से मेरा मन है
इक साँस की डोरी है ...