नैनन से नैनोन की बात हुइइ - The Indic Lyrics Database

नैनन से नैनोन की बात हुइइ

गीतकार - भरत व्यास | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - एस एन त्रिपाठी | फ़िल्म - चंद्रमुखी | वर्ष - 1960

View in Roman

नैनों से नैनों की बात हूई
छुप-छुप के तुमसे मुलाक़ात हुई
नहीं जान सके तुम नहीं जान सके हम
फिर भी घुँघरू ने बोल दिया छम-छम-छम
नैनों से नैनों की ...तुम जो मिले फूल खिले दिल के अरमान हिले
धरती गगन दोनों लगे झूमने
नैनों से मिलते ही नयन चलने लगा मंद पवन
भँवर लगे कलियों को चूमने
पहले मिलन की ये करामात हुई
चन्दा बिन पूनम की रात हुई
नहीं जान सके तुम ...चंचल पलकों के तले नज़रों के तीर चले
बाज़ी लगी दो दिलों के खेल की
तुम भी चले हम भी चले देख के सब लोग जले
बढ़ने लगी बेल मधुर मेल की
अपनी मुहब्बत की शुरुआत हुई
जीत इधर और उधर मात हुई
नहीं जान सके तुम ...