छलिया मेरा नाम छलाना मेरा कामो - The Indic Lyrics Database

छलिया मेरा नाम छलाना मेरा कामो

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - मुकेश | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - छलिया | वर्ष - 1960

View in Roman

छलिया मेरा नाम, छलिया मेरा नाम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा...देखो लोगों ज़रा तो सोचो बनी कहानी कैसे
तुमने मेरी रोटी छीनी छीनी मैंने पैसे
सीखा तुम से काम हुआ मैं बदनाम
हिंदू मुसलिम...रोक रहीं हैं राहें मेरी नैना तीखे-तीखे
हम तो खाली माल के रसिया इश्क़ नहीं हम सीखे
जहाँ भी देखा दाम वहीं निकाला काम
हिंदू मुसलिम...मैं हूँ गलियों का शहज़ादा जो चाहूँ वो ले लूँ
शहज़ादे तलवार से खेलें मैं कैंची से खेलूँ
मेहनत मेरा काम देना उसका काम
हिंदू मुसलिम...