आवारापन बंजरपन - The Indic Lyrics Database

आवारापन बंजरपन

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2003

Song link

View in Roman

अवारपान बंजरपन
एक खला है सीने में
हर दम हर पल बेचैनी है
कौन भला है सीने में

इस धरती पर जिस पल सूरज
रोज़ सवेरे उगता है
इस धरती पर जिस पल सूरज
रोज़ सवेरे उगता है
अपने लिए तो ठीक उसी पल
रोज़ ढला है सीने में
अवारपान बंजरपन
एक खला है सीने में

जाने यह कैसी आग लगी है
इस में धुआँ न चिंगारी
जाने यह कैसी आग लगी है
इस में धुआँ न चिंगारी
हो न हो उस पर कहीं कोई
ख्वाब जला है सीने में
अवारपान बंजरपन
एक खला है सीने में

जिस रस्ते पर तपता सूरज
साडी रात नहीं ढलता
जिस रस्ते पर तपता सूरज
साडी रात नहीं ढलता
इश्क़ की ऐसे रहा गुज़ार को
हम ने चुना है सीने में
अवारपान बंजरपन
एक खला है सीने में

कहाँ किसे के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक सा होना
कहाँ किसे के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक सा होना
थोड़ा सा दिल मेरा बुरा है
थोड़ा भला है सीने में
अवारपान बंजरपन
एक खला है सीने में.