सिंधु माँ - The Indic Lyrics Database

सिंधु माँ

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2016

Song link

View in Roman

तू है सिंधु माँ
यूँही बेहति रेहना
दुःख जो हो हमको तोह
तुझसे ही तोह कहना है सुन माँ

सुनले ये पुकार तू भी सुनले
तेरे मन्न के नगर में बजा है
अन्कोखा द न नान…डा न नान…डंका

तू तेरे लिए में है
मेरे लिए तू हाँ
संग रहे हम दोनों

संगिनी मेरा तन भी
मैं भी
तेरे लिए बस तेरे लिए
मेरी धरती मेरा गगन तेरे लिए है ो…

तू है मेरा ये संसार सारा
मैं और मेरा प्यार सारा
तेरे ही लिए है

तू है
रुत में है तरंग जैसे
तू है तोह

गगन गगन लहर लहर
बहे ये चांदनी
ो.. धरा पे जागी ज्योति है तेरी
हो नयन नयन घुली हुई है कामना कोई
नहीं नहीं कोई तुझसा है ही नहीं

तू है मेरा ये संसार सारा
मैं और मेरा प्यार सारा
तेरे ही लिए है

चलते चलते किसी डगर में
जैसे अचानक मोड़ आता है
यूँ ही कोई एक ही पल में
सब कुछ पीछे छोड़ आता है

चं कंजकरा मेरा मैं बनजारा तू मेरे
प्रेम भरी धुन मेरे मानन की जो सुन
झूमे रे

पास आके भी क्यों मौन है तू
ये तोह कह दे मेरी कौन है तू

बोलते है नयं मौन हूँ मैं
अपने नैनों से सुण कौन हूँ मैं

तू है मेरा ये संसार सारा
मैं और मेरा प्यार सारा
तेरे ही लिए है

तू है मेरा ये संसार सारा
मैं और मेरा प्यार सारा
तेरे ही लिए है.