कुछ भी कहेगा चंदा मामा से प्यारा मेरा मामा - The Indic Lyrics Database

कुछ भी कहेगा चंदा मामा से प्यारा मेरा मामा

गीतकार - वर्मा मलिक | गायक - मोहम्मद रफ़ी, उषा? | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - कर्तव्य | वर्ष - 1979

View in Roman

ऊ : कुछ भी कहेगा तो अभी नहीं जाऊँगी हो
कहीं नहीं जाऊँगी कभी नहीं जाऊँगी होचन्दा मामा से प्यारा मेरा मामा
ओ चन्दा मामा से प्यारा मेरा मामा
मेरी आँखों का तारा मेरा मामा
मेरा मामाआओ आज बनेंगे मिल के हम दोनों हमजोली -२
तुम ढूँढो मैं ( छुप-छुप जाऊँ ) -२ खेलें आँख-मिचौली
कहना मानेगाअ मेरा मामा
ओ चन्दा मामा से ...ना तो माँ की मिली है ममता ( ना बापू का साया ) -२
तेरी गोद में आ बैठी हूँ
मेरा जीवन सहारा मेरा मामा
मेरा मामा
ओ चन्दा मामा से ...र : एक दिन दूल्हे राजा के संग कहार बुलाऊँ
अपने हाथों से ही डोली में तुझे बिठाऊँ
एक दिन मुझको छोड़ के तू ऐसी दुनिया में जाए
हर एक लड़की जहाँ से वापस लौट के फिर न आए
रोता रहेगा बेचारा तेरा मामा
ऊ : ओ चन्दा मामा से ...