ये आइना - The Indic Lyrics Database

ये आइना

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2019

Song link

View in Roman

ये आईना है या तू है
जो रोज़ मुझको सँवारे
इतना लगी सोचने क्यूँ
मैं आजकल तेरे बारे

तू झील ख़ामोशियों की
लफ़्ज़ों की मैं तो लहर हूँ
एहसास की तू है दुनिया
छोटा सा मैं एक शहर हूँ

ये आईना है या तू है
जो रोज़ मुझको सँवारे

ख़ुद से है अगर तू बेख़बर बेख़बर
रख लूँ मैं तेरा ख़याल क्या
चुपके चुपके तू नज़र में उतर
सपनों में लूँ मैं संभाल क्या
सपनों में लूँ मैं संभाल क्या

मैं दौड़ के पास आऊँ
तू नींद में जो पुकारे
मैं रेत हूँ तू है दरिया
बैठी हूँ तेरे किनारे

ये आईना है या तू है
जो रोज़ मुझको सँवारे

तन्हा है अगर तेरा सफ़र हमसफ़र
तन्हाई का मैं जवाब हूँ
होगा मेरा भी असर तू अगर
पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ

सीने पे मुझको सजा के
जो रात सारी गुज़ारे
तो मैं सवेरे से कह दूँ
मेरे शहर तू ना आ रे

ये आईना है या तू है
जो रोज़ मुझको सँवारे