तुम कहां छुपे भगवान दुख हरो द्वारका नाथ - The Indic Lyrics Database

तुम कहां छुपे भगवान दुख हरो द्वारका नाथ

गीतकार - एस के दीपकी | गायक - मुकेश | संगीत - मुरली मनोहर स्वरूप | फ़िल्म - राम करे सो होय (गैर-फिल्म) | वर्ष - 1960s

View in Roman

तुम कहाँ छुपे भगवान
करो मत देरी
दुख हरो द्वारका नाथ
द्वारका नाथ शरण मैँ तेरी(दुख हरो द्वारका नाथ
शरण मैँ तेरी) -२यही सुना है दीनबन्धु तुम
सबका दुःख हर लेते
जो निराश हैं
उनकी झोली आशा से भर देते
अगर सुदामा होता मैँ तो
दौड़ द्वारका आता
पाँव आँसूओं से धोकर मैँ
मन की आग बुझाता
तुम बनो नहीं अंजान
सुनो भगवान करो मत देरी
दुख हरो द्वारका नाथ ...जो भी शरण तुम्हारी आता
उसको धीर बंधाते
नहीं डूबने देते दाता
नैया पार लगाते
तुम न सुनोगे तो किसको मैँ
अपनी व्याथा सुनाऊँ
द्वार तुम्हारा छोड़के भगवान
और कहाँ मैँ जाऊँ
प्रभू कब से रहा पुकार
मैँ तेरे द्वार करो मत देरी
दुख हरो द्वारका नाथ ...