जादूगर तेरे नैना, दिल जायेगा बच के कहाँ - The Indic Lyrics Database

जादूगर तेरे नैना, दिल जायेगा बच के कहाँ

गीतकार - राजेन्द्र कृष्ण | गायक - लता - किशोर | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - मनमंदिर | वर्ष - 1971

View in Roman

जादूगर तेरे नैना, दिल जायेगा बच के कहाँ
रुक जाऊँ, झुक जाऊँ, तेरा मुखड़ा मैं देखूं जहाँ
जादूगर मेरे सैयाँ, तेरे जैसा कोई होगा कहाँ
रुक जाऊँ, झुक जाऊँ, तेरा साया भी देखूं जहाँ
तेरे रूप का दीवाना मेरा दिल है
अब दुनिया से बेगाना मेरा दिल है
तू ही तू है देखूं जिधर, यहाँ वहाँ, इधर उधर
मैं तो हो गयी बावरिया तेरे नाम की
धुन लागी रे सावरिया तेरे नाम की
ले के गयी मुझे तेरी लगन कहाँ कहाँ, किधर किधर
तेरे प्यार का सहारा मेरी ज़िन्दगी
तेरी आँख का इशारा मेरी ज़िन्दगी
वहाँ वहाँ मेरे प्यार का घर, जहाँ जहाँ तेरी नज़र