गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2017
View in Romanतेरे हाथों की तरफ
मेरे हाथों का सफर
रोज़ाना
तेरी आँखों से कहे
कुछ तोह मेरी नज़र
रोज़ाना
रोज़ाना मैं सोचूं एहि
कहाँ आज कल मैं हूँ लापता
तुझे देख तोह हंसने लगे
मेरे दर्द भी क्यूँ खामखाँ
हवाओं की तरह
मुझे छू के तू गुज़र
रोज़ाना
तेरे हाथों की तरफ
मेरे हाथों का सफर
रोज़ाना
इन् आँखों से ये बता
कितना मैं देखूं तुझे
रह जाती है कुछ कमी
जितना भी देखूँ तुझे
रोज़ाना मैं सोचूं एहि
के चलती रहे बातें तेरी
आते जाते यूँही मेरे लिए ठहर
रोज़ाना
तेरे हाथों की तरफ
मेरे हाथों का सफर
रोज़ाना