तेरे प्यार में हुये बदनाम - The Indic Lyrics Database

तेरे प्यार में हुये बदनाम

गीतकार - राजा मेहदी अली खान | गायक - शमशाद, चित्रगुप्त | संगीत - चित्रगुप्त | फ़िल्म - टूटे खिलौने | वर्ष - 1954

View in Roman

तेरे प्यार में हुये बदनाम हम
लोटे की क़सम ठाली की क़सम
भूले घर के सब काम हम
आलू की क़सम गोभी की क़सम
तेरे प्यार में हुये बदनाम हम
लोटे की क़सम ठाली की क़सम
भूले घर के सब काम हम
आलू की क़सम गोभी की क़सम
दिन रात मुहोब्बत में तेरी
चूल्हे की तरह हम जलते रहे
हाय जलते रहे
हम दिल की कढ़ाई में बालम
तेरे प्यार के भजिये तलते रहे
चूल्हे की तरह हम जलते रहे
जलते रहे सुबह-ओ-शाम हम
कोयले की क़सम लकड़ी की क़सम
तेरे प्यार में हुये बदनाम हम
लोटे की क़सम ठाली की क़सम
भूले घर के सब काम हम
आलू की क़सम गोभी की क़सम
नैनों की रक़ाबी में रख के
हम प्यार की बरफ़ी ला न सके
हाय ला न सके
तेरा जलवा मीठा हलवा है
जी भर के इसे हम खा न सके
ओ तेरा जलवा मीठा हलवा है
जी भर के इसे हम खा न सके
तुम पिस्ते और बादाम हम
पेड़े की क़सम बर्फ़ी की क़सम
दो: तेरे प्यार में हुये बदनाम हम
लोटे की क़सम ठाली की क़सम
भूले घर के सब काम हम
आलू की क़सम गोभी की क़सम $