तेरे नैना तलाश करें जिसे वो है तुझ ही में कहीं दीवाने - The Indic Lyrics Database

तेरे नैना तलाश करें जिसे वो है तुझ ही में कहीं दीवाने

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - मन्ना डे | संगीत - सचिन देव बर्मन | फ़िल्म - तलाश | वर्ष - 1969

View in Roman

खोयी खोयी आँख है, रुकी पलक है
जहाँ जहाँ देखेगा तू वही झलक है
तेरे नैना तलाश करें जिसे वो है तुझ ही में कहीं दीवाने
यहाँ दो रूप हैं हर एक के
यहाँ नज़रें उठाना जरा देख के
जब उसकी मोहब्ब्त में गुम है तू
वही सूरत नज़र आएगी चार सूं
कौन क्या है, मन के सिवा ये कोई क्या जाने
ये जवान रात लेके तेरा नाम
कहे हाथ बढ़ा कोई हाथ थाम
काली अलका के बादल में बिजलियाँ
गोरी बाहों में चाहत ही अंगड़ाईयाँ
जो अदा है, इशारा है प्यार का
ओ दीवाने तुझे चाहिए और क्या
पर रुक जा, मन की सदा भी सुन दीवाने