धीमी धीमी - The Indic Lyrics Database

धीमी धीमी

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2014

Song link

View in Roman

धीमी धीमी सी
आवाज़ में बोले
ज्वालामुखी में आग के गोले
बनके लावा फूटेंगे एक दिन
गर्भ में जितने हैं शोले

आ .आ

कुर्सी खींचो हौले हौले
सुनो परजा के पैरों की
थक थक थक थक
थक थक थक थक

कब तलक कोई चुप्पी साधे
और सुने सरकारी
बक बक बक बक
बक बक बक बक

अरे रज्जा जी तो बिज्जी हैं
रानी जी के साथ
ओ रानी जी के साथ
अरे रानी जी के साथ
फिर प्रजा के दुःख
सुख की भैया
कौन करेगा बात
ो कौन करेगा बात
अरे कौन करेगा बात

गद्दी को गड्डा
समझ लिए है
सोते हैं दिन रात
भूखी प्यासी
जनता बिचारि
बैठि पेट बजात

गुड़ गुड़ गुड़ गुड़ गुड़
गुड़ गुड़ गुड़
गुड़ गुड़ गुड़
गुड़ गुड़ गुड़
गुड़ गुड़ गुड़
पेट से आई आवाज़
काये का अपना राजा भैया
काये का उसका राज
अरे काये का उसका राज
अरे काये का उसका राज

प् प् प् प् प्
प् प् प् प् प् पॉलिटिशन
पॉलिटिशन को कभी
न आये किसी से लाज
कई भौ कई भौ
हो मई को करना
अपने हित का काज
अपने हित का काज
अरे अपने हित का काज

धीमी धीमी सी
आवाज़ में बोले
ज्वालामुखी
में आग के गोले
बनके लावा
फूटेंगे एक दिन
गर्भ में जितने
हैं शोले

हे हे हे हे

सारा रा रा शरा रा रा
सारा रा रा बोल रहे हैं
महल के दरवज्जे
अरे महल के दरवज्जे
काँप रही हैं दीवारें
जो ऐसा डंका बाजे
हे ऐसा डंका बाजे

तेरे घोड़े हाथी राजा
और यह तेरे प्यांदे ऐ
हिम्मत है जिसमें
वह रोक के दिखला दे
राजा रोक के दिखला दे.