तेरे द्वार खड़ा भगवान - The Indic Lyrics Database

तेरे द्वार खड़ा भगवान

गीतकार - प्रदीप | गायक - प्रदीप | संगीत - अविनाश व्यास | फ़िल्म - वामन अवतार / बाली राजा | वर्ष - 1955

View in Roman

तेरे द्वार खड़ा भगवान हो
तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली
तेरा होगा बड़ा एहसान कि जुग-जुग तेरी रहेगी शान
भगत भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली
ओ भगत भर दे रे झोली
डोल उठी है सारी धरती देख रे, डोला गगन है सारा
भीख माँगने आया तेरे घर, जगत का पालनहारा रे
जगत का पालनहारा
मैं आज तेरा मेहमान, कर ले रे मुझसे ज़रा पहचान
भगत भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली
ओ भगत भर दे रे झोली
आज लुटा दे रे सरबस अपना मान ले कहना मेरा
मिट जायेगा पल में तेरा जनम-जनम का फेरा रे
जनम-जनम का फेरा
तू छोड़ सकल अभिमान, अमर कर ले रे तू अपना दान
भगत भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली
ओ भगत भर दे रे झोली$