तेरे द्वार खड़ा एक जोगी - The Indic Lyrics Database

तेरे द्वार खड़ा एक जोगी

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - हेमंत | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - नागिन | वर्ष - 1954

View in Roman

काशी देखी, मथुरा देखी, देखे तीरथ सारे
कहीं न मन का मीत मिला तो आया तेरे द्वारे
तेरे द्वार खड़ा एक जोगी
न माँगे यह सोना चाँदी माँगे दर्शन देवी
तेरे द्वार
दुनिया से मुख मोड़ा तेरे लिये जग छोड़ा
छोड़ दिया घर-बार
बन-बन छाना मैंने, तुझे देवी माना मैंने
सुन ले मेरी पुकार
न माँगे यह सोना चाँदी माँगे दर्शन देवी
तेरे द्वार
करके जतन आया, मन में अगन लाया
अखियों में दर्शन-प्यास
प्रीत की भीक्शा, प्रेम की दीक्शा
माँग रहा यह दास
न माँगे यह सोना चाँदी माँगे दर्शन देवी
तेरे द्वार $