तेरे नाम हमने किया है - The Indic Lyrics Database

तेरे नाम हमने किया है

गीतकार - समीर | गायक - उदित नारायण - अलका याज्ञिक | संगीत - हिमेश रेशमिया | फ़िल्म - तेरे नाम | वर्ष - 2003

View in Roman

तेरे नाम हमने किया है
जीवन अपना सारा सनम
प्यार बहुत करते है तुमसे
इश्क़ है तू हमारा सनम
तेरे इश्क़ ने साथिया
तेरा हाल क्या कर दिया
गुलशन भी अब तो वीराना लगता है
हर अपना हमको बेगाना लगता है
हम तेरी यादों में खोए रहते हैं
लोग हमें पागल दीवाना कहते हैं
तेर बिना तेर बिना
तेर बिना नामुमकिन है ज़िंदगी का गुज़ारा सनम
लागी छूटे ना लागी छूटे ना
इश्क़ का धागा टूटे ना
तेरे इश्क़ ने साथिया
तेरा हाल क्या कर दिया
नैनों से बहते अश्क़ों के धारों में
हमने तुझको देखा चाँद सितारों में
बिरहा की अग्नि में पल-पल तपती है
अब तो साँसे तेरी माला जपती है
तेरे लिए तेरे लिए
तेरे लिए इस दुनिया का हर सितम है गवारा सनम
नींदों में आँखों में प्यासे ख़्वाबों में
तू ही तू है यारा महकी साँसों में
हर बेचैनी रह-रह के ये कहती है
हर धड़कन में तेरी चाहत रहती है
तेरे बिना तेरे बिना
तेरे बिना नामुमकिन है ज़िंदगी का गुज़ारा सनम
लागी छूटे ना लागी छूटे ना
इश्क़ का धागा टूटे ना
तेरे इश्क़ ने साथिया
तेरा हाल क्या कर दिया
दूरी है मज़बूरी है तनहाई है
तेरी याद हमें किस मोड़ पे लाई है
अपनी तो मंज़िल है तेरी राहों में
जीना मरना है अब तेरी बाहों में
तेरे लिए तेरे लिए
तेरे लिए इस दुनिया का हर सितम है गवारा सनम
मरके भी ना वादा अपना तोड़ेंगे
एक दूजे का साथ कभी न छोड़ेंगे
अपना तो सदियों जन्मों का नाता है
जा से जान को कौन जुदा कर पाता है
तेरे सिवा तेरे सिवा
तेरे सिवा इस दरिया का नहीं कोई किनारा सनम