बंजार है सब बंजर है मेरा यार मिला दे सैयां - The Indic Lyrics Database

बंजार है सब बंजर है मेरा यार मिला दे सैयां

गीतकार - गुलजार | गायक - ए आर रहमानी | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - साथिया | वर्ष - 2002

View in Roman

बंजर है सब बंजर है
बंजर है सब बंजर है हम ढूँढने जब फ़िरदौस चलेहूं तेरी खोज तलाश में देख पिया हम कितने काले कोस चलेबंजर है सब बंजर हैमैंना यार मिला दे साईयाँ एक बार मिला दे साईयाँ एक बार मिला दे साईयाँ -२मैंने फ़ोटा-फ़ोटा फ़लक़ चांदा, मैने टोटे-टोटे तारे चुने -२मैंदा यार मिलाँ दे साईयाँ एक बार मिला दे साईयाँ एक बार मिला दे साईयाँ -२तारों की चमक ये सुबहो तलक़लगती ही नहिं पर बरफ़ तलक़साईयाँ साईयाँ साईयाँमैंने फ़ोटा-फ़ोटा फ़लक़ चांदा, मैने टोटे-टोटे तारे चुने -२सिर्फ़ इक तेरी आहट के लिये कंकड़ पत्थर बुत सारे सुनेमुड दे द दे रुस्वाइयाँमैंना यार मिला दे साईयाँ एक बार मिला दे साईयाँ एक बार मिला दे साईयाँ -२आ आ आ
मैंना यार मिला दे साईयाँ एक बार मिला दे साईयाँ एक बार मिला दे साईयाँ -२बंजर है सब बंजर है -३
बंजर है सब बंजर है हम ढूँढने जब फ़िरदौस चले
हूं तेरी खोज तलाश में देख पिया हम कितने काले कोस चले
बंजर है सब बंजर है
यार मिला दे साईयाँआ देख मेरी पेशानी को तक़दीर के हर्फ़े लिक्खे हैंपैरों के निशाँ जब देखे जहाँ सौ बार झुकाया सर को वहाँयार मिला दे साईयाँ
आ देख मेरी पेशानी को तक़दीर के हर्फ़े लिक्खे हैं
मैं कितनी बार पुकारूँ तुझे तेरे नाम के सफ़्फ़े लिक्खे हैंतेरा साया कभी तो बोलेगा
तेरा साया कभी तो बोलेगा मैं चुनता रहा पर्छाइयाँमैंना यार मिला दे साईयाँ
साईयाँ साईयाँ