गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2015
View in Romanआँखें कॉफ़ी पीते
पीते मिल रही हैं
आँखें प्यार के
झोंकों से हिल रही हैं
आँखें प्यार के
धागों से सिल रही हैं
ये जो हो रहा है
अच्छा लग रहा है
नशा है ये पहले
प्यार का पहले प्यार का
असर ये नया है
नज़र ने कहा है
पलकों पे बैठ जा तू आ के
चाहे मेरी नींद ले जा चुरा के
सांसें अचानक
उछलने लगी हैं
नज़रें ये बातें
उक्लने लगी हैं
सांसें अचानक
उछलने लगी
नज़रें ये बातें उक्लने लगी
दिलचस्पी खुद पे
यूँ दिन पर दिन मुझपे
बढ़ने लगी है
ये जो हो रहा है
अच्छा लग रहा है
नशा है ये पहले
प्यार का पहले प्यार का
असर ये नया है
नज़र ने कहा है
पलकों पे बैठ जा तू आ के
चाहे मेरी नींद ले जा चुरा के
आँखें कॉफ़ी पीते
पीते मिल रही हैं
मिल रही हैं
आँखें प्यार के झोंकों
से हिल रही हैं हिल रही हैं.